एलआईसी ने लॉन्च की ‘एलआईसी जीवन शांति’ योजना, जानिए क्या है खास

एलआईसी ने ‘एलआईसी जीवन शांति’ नाम से एक नई योजना शुरू की है। एलआईसी जीवन शांति प्लान नॉन लिंक्ड एकल प्रीमियम एन्युटी योजना है। इस प्लान में पॉलिसीधारक के पास तुरंत वार्षिक वेतन या स्थगित वार्षिकी वेतन के चयन का विकल्प होता है। इसकी स्थगन अवधि 1 से 20 साल हो सकती है।

जानकारी के मुताबिक संयुक्त जीवन वार्षिकी विकल्प का उपयोग परिवार के किसी भी वंशावली (दादा, अभिभावक, बच्चे, दादा) पति या भाई-बहन के माध्यम से किया जा सकता है। यदि प्रस्तावक विकलांग (दिव्यांग) है, तो योजना को दिव्यांजन के नाम पर तुरंत वार्षिकी विकल्प के तहत खरीदा जा सकता है।

इस प्लान में एनपीएस ग्राहक के लिए सभी वार्षिकी विकल्प तत्काल वार्षिकी के तहत उपलब्ध होंगे। एनपीएस ग्राहकों में सरकारी कर्मचारी, निजी कंपनियां और एनपीएस लाइट की सदस्यता लेने वाले शामिल हैं। सालाना दरों की गारंटी तत्काल और स्थगित वार्षिकी दोनों पॉलिसी के लिए उपलब्ध है।

तत्काल वार्षिकी और स्थगित वार्षिकी नीतियों के तहत, जहां खरीद मूल्य अधिक होगा, टैब्यूलर एन्युटी दर में वृद्धि के माध्यम से प्रोत्साहन दिया जाएगा। इस योजना को ऑफ़लाइन और ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए आप www.licindia.in पर विजिट कर सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com