Ind vs Eng: लोकेश राहुल ने ठोका पांचवां शतक, इस वजह से बेहद खास रही ये पारी

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारत के ओपनिंग बल्लेबाज़ लोकेश राहुल ने शानदार शतक ठोक दिया। ये उनके टेस्ट करियर का पांचवीं सेंचुरी रही। इंग्लैंड के खिलाफ राहुल का ये दूसरा शतक रहा, लेकिन एक वजह से ये सैंकड़ा इस खिलाड़ी के लिए बेहद खास रहा।

राहुल के लिए खास है ये शतक

इंग्लैंड के खिलाफ भले ही राहुल का ये दूसरा शतक हो, लेकिन इंग्लैंड की धरती पर ये उनका पहला शतक रहा। राहुल ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगाने के लिए 118 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने अपनी स्टाइलिश बल्लेबाज़ी से दर्शकों का मनोरंजन करते हुए 16 चौके और एक शानदार छक्का भी लगाया। इससे पहले राहुल ने जो शतक लगाया था वो दो साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ ही जड़ा था। चेपॉक के मैदान पर वो दोहरे शतक से चूक गए थे। उस मुकाबले में वो 199 रन बनाकर आउट हो गए थे।

राहुल के टेस्ट शतक 

पहला शतक- 110 रन, बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2015

तीसरा शतक- 158 रन- बनाम वेस्टइंडीज़, किंगस्टन, 2016

चौथा शतक- 199 रन- बनाम इंग्लैंड, चेन्नई, 2016

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com