माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में जुलाई के आखिरी दिनों में की गई कटौती के बाद ग्राहकों द्वारा खरीदारी रोकने से अगस्त महीने में जीएसटी संग्रह गिरकर 93,960 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इस दौरान दाखिल रिटर्न की संख्या ऊंची रही. जुलाई में यह 96,483 करोड़ रुपये था.
वित्त मंत्रालय के मुताबिक, अगस्त महीने में कुल मिलाकर 67 लाख बिक्री रिटर्न (जीएसटीआर 3बी) दाखिल किए गए. यह संख्या जुलाई में दाखिल 66 लाख रिटर्न से अधिक है. अगस्त में राजस्व प्राप्ति जुलाई और जून महीने के संग्रह की तुलना में मामूली कमी आई है. जून में 95,610 करोड़ रुपये और अप्रैल में 1.03 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ था.
मंत्रालय ने कहा है कि 21 जुलाई को जीएसटी परिषद द्वारा सेनेटरी नैपकीन, जूते-चप्पल, फ्रिज, छोटे स्क्रीन के टीवी, वाशिंग मशीन सहित 88 वस्तुओं, उत्पादों पर कर दरों में कमी की गई थी. अनुमान है कि कर की दरों में गिरावट के बाद दाम घटने की उम्मीद में बाजार में कुछ समय के लिए उनकी बिक्री संभवत: कम हुई जिससे राजस्व वसूली पर असर हुआ होगा.
संबंधित उत्पादों पर जीएसटी की नई दरें 27 जुलाई से प्रभावी हुई हैं. जीएसटी दरों में इस फेरबदल के बाद अब केवल 35 प्रकार की चीजें 28 प्रतिशत की उच्चतम दर के दायरे में हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal