म्युचुअल फंड: SIP के जरिए घर खरीदना हो सकता है आसान, जानिए कैसे

घर खरीदना हर किसी का सपना होता है। इसको पूरा करने के लिए लोग अपनी जीवनभर की जमा पूंजी लगा देते हैं। वहीं कई बार इसके लिए होम लोन लेना पड़ता है। हम आपको घर खरीदने के लिए सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के बारे में बता रहे हैं कि म्युचुअल फंड एसआईपी किस तरह आपके घर खरदीने के लिए मददगार साबित हो सकता है।

उदहारण के तौर पर, आप अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ रुपये का घर खरीदने की योजना बना रहे हैं और इसके लिए 25% का भुगतान करना है, तो आपको 25 लाख रुपये की राशि इकठ्ठा करनी होगी। 25 लाख जोड़ने के लिए आपको पांच साल में 30,000 रुपये प्रति माह निवेश करना होगा, उसमें भी आपको रिटर्न के रूप में 12% मिलना चाहिए। एक बार डाउन पेमेंट की राशि जमा कर लेने पर आप होम लोन के लिए सबसे उपयुक्त ऋणदाता चुनकर अप्लाई कर सकते हैं।

जल्द करें शुरू: अगर आप एसआईपी के जरिए निवेश करते हैं, तो होम लोन के लिए आपका पहला टारगेट डाउन पेमेंट देने के लिए होना चाहिए और दूसरा प्रीपेमेंट के लिए। आप जितना जल्द एसआईपी के जरिए निवेश शुरू करेंगे आपके पैसे की बढ़ने की संभावना उतनी ज्यादा होगी। इस तरह होम लोन के लिए अच्छा पैसा जोड़ सकते हैं।

प्रत्यक्ष योजनाओं का चयन: प्रत्यक्ष योजनाओं से निवेशक सीधे फंड हाउसों से म्युचुअल फंड खरीद सकते हैं, जबकि नियमित योजनाओं में मध्यस्थों को उनसे जुड़ी फीस देनी होती है। प्रत्यक्ष योजना नियमित योजनाओं की तुलना में अच्छा रिटर्न देते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com