Asian Games 2018: एथलेक्टिस में मेडल की उम्मीद , हॉकी में फाइनल के टिकट की जंग

एशियन गेम्स के 11 वें दिन मिली स्वपना बर्मन और अरपिंदर सिंह की गोल्डन सफलता ने भारत के एथलेटिक्स में सुनहरी जीत की उम्मीदों को 12वें दिन भी बढ़ा दिया है. भारत को आज मेडल डिस्कस थ्रो में सीमा पुनिया से मेडल की उम्मीद होगी. इसके अलावा पुरुषों के 1500 मीटर रेस में एक बार फिर से लोगों की निगाहें मंजीत सिंह और जॉनसन पर टिकी होंगी. मंजीत सिंह ने 800 मीटर की रेस में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था. 1500 मीटर रेस के अलावा भारत आज 5000 मीटर,  4 गुणा 400 मीटर के महिला और पुरुष इवेंट में भी पदक जीतने की अपनी दावेेदारी को रखेगा.

इसके अलावा मेंस हॉकी में आज भारत का मुकाबला फाइनल के टिकट के लिए मलेशिया से होगा. बता दें कि भारत की महिला हॉकी टीम पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. उसने सेमीफाइनल में चीन को 1-0 से हराया था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com