सैन फ्रांसिस्को। वीडियो कॉलिंग के क्षेत्र में ऐपल और माइक्रोसॉफ्ट को कड़ी चुनौती मिलने वाली है। इंटरनेट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल ने “डुओ” नाम से नया वीडियो कॉलिंग ऐप लांच किया है। कंपनी के हैंगआउट ऐप पर भी यह सुविधा उपलब्ध है।
गूगल ने “डुओ” नाम से नया वीडियो कॉलिंग ऐप लांच किया
ऐपल फेसटाइम और माइक्रोसॉफ्ट स्काइप के जरिये वीडियो कॉलिंग की सुविधा दे रही है। फेसबुक इस्तेमाल करने वाले मैसेंजर ऐप से इसका लुत्फ उठा रहे हैं। डुओ मौजूदा वीडियो चैटिंग ऐप से ज्यादा अलग नहीं है। गूगल ने इसमें एक नया फीचर “नॉक नॉक” जोड़ा है।
इसके जरिये उपभोक्ता कॉलर को देखकर उसे जवाब देने या नजरअंदाज करने का फैसला कर सकते हैं। गूगल ने मई में इसे लांच करने की घोषणा की थी, जिसे मंगलवार से शुरू किया गया। डुओ के जरिये संपर्क साधने के लिए सिर्फ फोन नंबर की जरूरत पड़ेगी।
इसके लिए अन्य वीडियो कॉलिंग ऐप की तरह रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं होगी। डुओ के बाद गूगल आने वाले दिनों में “अल्लो” नामक मैसेजिंग ऐप भी सार्वजनिक करेगा। इसमें टेक्स्ट मैसेज का जवाब देने के लिए ऑटोमेटेड सुझाव दिया जाएगा।