बॉलीवुड की एक ग्लैमरस अभिनेत्री की कुछ तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। ये अभिनेत्री सड़कों पर सब्जी बेचते हुए दिखाई दे रही है। जी हां ऐसा लग रहा है कि इस अभिनेत्री को बॉलीवुड में कोई काम नहीं मिल रहा है ऐसे में ये अपना गुजारा करने के लिए सड़कों पर सब्जी बेचते हुए दिखाई दे रही है। जी हां अगर आप इस अभिनेत्री का नाम सुनेंगे तो हैरान हो जाएंगे।
उनकी इस तस्वीरों को देखकर हर कोई दंग रह गया है। आई खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि ये तस्वीरें उनके किसी हॉलीवुड फिल्म के प्रोजेक्ट की है। उसी के लिए अदा ने लुक टेस्ट दिया है।
अदा शर्मा ने बॉलीवुड कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने साल 2008 में बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरूआत की थी। 1920 उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी।उसके बाद अदा शर्मा हम हैं राही कार के और हंसी तो फंसी जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी है। इसके बाद वो कमांडो 2 में नजर आई थी। जिसमें उनके साथ विद्युत जामवाल नजर आए थे।