AirAsia ने पेश किया Thailand On Sale, महज 3999 रुपये में करें विदेशी यात्रा

विमानन कंपनी एयरएशिया यात्रियों को सस्ते में विदेश की यात्रा करने का मौका दे रही है। कंपनी के ‘थाईलैंड ऑन सेल’ प्रमोशनल ऑफर के तहत यात्री 4000 रुपये से कम किराए में चुनिंदा रुट्स पर विदेश घूम सकते हैं। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक ग्राहक 26 अगस्त 2018 तक टिकट बुक कर सकते हैं। साथ ही वे 28 फरवरी, 2019 तक सफर कर सकते हैं। एयरएशिया का यह ऑफर बैंकॉक, फुकेट, क्राबी, चियांग माई रूट के लिए मान्य है। वहीं विमानन कंपनी घरेलू उड़ान पर बेंगलुरू और त्रिवेंद्रम के लिए भी ऑफर दे रही है।

वहीं गोवा से कुआलालंपुर के लिए 8,122 रुपये, हैदराबाद से कुआलालंपुर के लिए 6,999 रुपये, जयपुर से कुआलालंपुर के लिए 4,890 रुपये और नई दिल्ली से कुआलालंपुर के लिए 4,190 रुपये से शुरू है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com