कुछ लवर्स होते हैं लेकिन कुछ क्रेजी लवर्स होते हैं। पुणे में एक ऐसे ही प्रेमी ने अपनी गर्लफ्रेंड से माफी मांगने के लिए जो तरीका अपनाया उससे उनका दीवानापन साफ नजर आता है।
25 साल के बिजनेसमैन निलेश खेडेकर की गर्लफ्रेंड से लड़ाई हो गई तो रूठी गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए शहर भर में 300 बैनर्स व होर्डिंग्स लगा दिए। पिंपरी चिंचवाड के रहवासी शुक्रवार सुबह चौंक गए जब उन्होंने कई पोस्टर्स देखें जिसमें उस शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड के नाम के साथ ‘आई एम सॉरी’ लिखा था। इस होर्डिंग्स पर हार्ट सिम्बॉल भी बना था। निलेश ने प्रमुख चौराहों पर होर्डिंग्स लगाए जहां खूब ट्रैफिक होता है।