भोपाल के कोलार इलाके में सोमवार दोपहर भारी हंगामा हुआ। हंगामा इसलिए कि एक युवक यहां की आशीर्वाद कॉलोनी की बहुमंजिला इमारत पर चढ़ गया और आत्महत्या के लिए धमकाने लगा। मामला समझते देर नहीं लगी कि इमारत पर चढ़ा युवक और कोई नहीं हत्या का आरोपी विजय श्रीवास्तव है। विजय पुलिस की गिरफ्त से भागकर यहां पहुंचा और इमारत पर चढ़ गया।
दरअसल कोलार पुलिस विजय को 2 दिन पहले बिलखिरिया थाना इलाके में हुई ट्रक ड्राइवर की हत्या के सिलसिले में पकड़ा था। बिलखिरिया और अयोध्यानगर थाना पुलिस विजय को दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए कोलार इलाके में लेकर आई थी। पुलिस इस मामले में दूसरे आरोपी को तो पकड़ लिया, लेकिन मुख्य आरोपी विजय हथकड़ी छुड़ाकर मल्टी पर चढ़ गया। 6 मंजिला मल्टी पर चढ़कर विजय खुदकुशी करने की धमकी दे रहा है। उसका कहना है कि पुलिस उसे झूठे मामले में फंसाना चाहती है। इधर भोपाल आरोपी की इस हरकत से परेशान हो रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal