गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए पाकिस्तान के नागरिक आए दिन भारत सरकार से गुहार लगाते दिखते हैं, लेकिन, पाकिस्तान सरकार को एक भारतीय पर रहम नहीं आया। इंस्ताबुल (तुर्की) से दिल्ली आ रहे तुर्की एयरलाइंस की फ्लाइट में भिवाड़ी (राजस्थान) निवासी युवक विपिन (33) की तबीयत खराब होने पर पायलट ने लाहौर में आपात लैंडिंग कराई।
विमान अधिकारी पाकिस्तानी अधिकारियों से युवक को अस्पताल में दाखिल कराने की अपील करते रहे, लेकिन पाक अधिकारियों को युवक पर रहम नहीं आया। लगभग पांच घंटे की देरी से फ्लाइट दिल्ली पहुंची और युवक को गुरुग्राम स्थित मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में दाखिल कराया गया। विपिन की हालत गंभीर बनी हुई है।
मूलरूप से भिवाड़ी निवासी विपिन एक निजी बीमा कंपनी के बतौर मैनेजिग पार्टनर कार्यरत हैं। वह डीएलएफ स्थित एक सोसायटी में रह रहे थे। दस अगस्त को कंपनी की तरफ से अन्य कर्मचारियों के साथ तुर्की यात्रा पर गए थे। 12 अगस्त की रात 8ः30 पर वे इंस्ताबुल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए। रात करीब एक बजे उन्हें सीजर स्ट्रोक लगा और बेहोश हो गए थे।