अमेरिका के 350 से ज्यादा अखबारों ने गुरुवार को संपादकीय लिखकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मीडिया विरोधी बयानों की भर्त्सना की। इन अखबारों ने प्रेस की आजादी की रक्षा करने का वादा भी किया। ट्रंप कुछ मीडिया संगठनों को अमेरिकी जनता का दुश्मन बताते हैं। “बोस्टन ग्लोब” और “न्यूयॉर्क टाइम्स” समेत 350 से ज्यादा छोटे-बड़े अखबारों ने इस ट्रंप विरोधी अभियान में हिस्सा लिया।
बोस्टन ग्लोब ने कहा कि उसने अखबारों के बीच समन्वय का काम किया। इस अखबार ने अपने संपादकीय में ट्रंप पर आरोप लगाया, “वह प्रेस की आजादी पर लगातार हमला कर रहे हैं। अमेरिका की महानता सच बोलने के लिए प्रेस की आजादी की भूमिका है। अमेरिकी होने के नाते प्रेस पर लोगों का दुश्मन होने का ठप्पा लगाना खतरनाक है।” ट्रंप पत्रकारों और खबरों की बराबर आलोचना करते रहते हैं। वह इनको कई बार फेक न्यूज तक कह चुके हैं।