अब गोबर मिलेगा ऑन-लाइन ही हां हम कोई मज़ाक नहीं कर रहे हैं बल्कि ये सच है ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स इन कंडों को भी शानदार पैकिंग में होम डिलीवरी कर रही हैं। यही नहीं, गाय से जुड़े उत्पाद घर बैठे आप तक पहुंचाने वाली कई कंपनियां भी बाजार में आ चुकी हैं।
अमेजन साइट्स पर कंडे बिक रहे हैं
ईबे, शॉपक्लूज, वेदिक गिफ्ट शॉप, अमेजन आदि कई साइट्स पर कंडे बिक रहे हैं, जहां ऑर्डर करने पर कुछ ही दिनों में उसकी डिलीवरी हो जायेगी।
यही नहीं, ग्राहकों की सहूलियत के लिए कई साइट्स पर इन उपलों के आकार और वजन का भी ब्यौरा मौजूद है़ इन साइट्स पर एक दर्जन उपलों का मूल्य एक सौ रुपये से लेकर तीन सौ रुपये तक है।
दो दर्जन मंगवाने पर इन पर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। त्यौहारी मौसम में इन उपलों पर कई डिस्काउंट ऑफर भी दिये जाते हैं। यहां आपको उपलों की कीमत भले ही थोड़ी ज्यादा लगे, लेकिन इसके आध्यात्मिक इस्तेमाल को देखते हुए यह कीमत कुछ भी नहीं।
हममें से कई लोग यह जरूर जानते होंगे कि गांव में मिट्टी के घर को लीपने के लिए गोबर का इस्तेमाल किया जाता है। आध्यात्मिक दृष्टिकोण से भी गोबर की बड़ी उपयोगिता है। धार्मिक कार्यों में गाय के गोबर से स्थान को पवित्र किया जाता है।