महेंद्र सिंह धोनी आये दिन सुर्ख़ियों में बने रहते है और एक बार फिर से वे सुर्ख़ियों में आ गये है लेकिन इस बार उनका सुर्ख़ियों में आने की वजह कोई और नहीं बल्कि उनकी पत्नी साक्षी धोनी है जो इन दिनों अपने ड्रेस को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है |हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी और अपनी बेटी के साथ एक वेडिंग सेरेमनी अटेंड करने गये थे और इस फंक्शन से ही साक्षी अपने ड्रेस को लेकर मीडिया में छा गयी है |बता दें कि धोनी के साथ साक्षी पूर्व भारतीय केंद्रीय मंत्री प्रफुल पटेल की बेटी की शादी में गईं और इस समारोह की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाल दी लेकिन उन्हें क्या पता थी की उनका ये तस्वीर शेयर करना उनके लिए इतना बड़ा सिरदर्द बन जायेगा |
साक्षी के इस ड्रेस को देखने के बाद आप भी यही सोच रहे होंगे की आखिर इस ड्रेस में ऐसी क्या खराबी है जो लोगो को इस तरह के भद्दे कमेंट करने पर मजबूर कर रहा है आखिर क्या है इस फोटो में ऐसा जो कुछ लोगो को अच्छा नहीं लग रहा है|बता दे साक्षी इस समारोह में स्किन कलर के लहंगे में बेहद ही खूबसूरत लग रहीं थीं, लेकिन यह ड्रेस गर्दन के पास से काफी खुला हुआ है जो कि आजकल का एक लेटेस्ट फैशन भी है और इस फोटो में साक्षी काफी बोल्ड भी लग रही है लेकिन वहीँ इस ड्रेस में साक्षी को देखने के बाद उनके फैंस आग-बबूला हो गए और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाने पर तुले हैं।
ऐसे कमेंट्स कर रहे है लोग साक्षी के इस फोटो पर
साक्षी के ट्रोलिंग होने का कारण कुछ और नहीं उनका एक फोटो है, जिसमें साक्षी बहुत ही बोल्ड नज़र आ रही है. इस फोटों को देखकर कुछ प्रशंसक उनकी तारीफ कर रहे है तो कुछ उनकी आलोचना. एक प्रशंसक ने तो साक्षी को यहां तक कह दिया कि कम से कम आपको धोनी का तो ख्याल रखना चाहिए.
वहीँ साक्षी की इस तस्वीर पर लोगों ने धोनी को सलाह देते हुए लिखा कि धोनी सर का तो ध्यान रख लेती कुछ भी अपलोड कर देते हो. कुछ यूजर्स ने कहा कि हम धोनी सर का सम्मान करते हैं, लेकिन यह कपड़े पश्चिमी संस्कृति के हैं और हमें ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए बस…कोई लिख रहा है, ‘माही का नाम मत डुबाओ’ तो कोई कह रहा है, ‘अपने बारे में नहीं तो माही भाई के बारे में ही सोच लो।’ एक फैन ने तो उन्हें क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं ये तक बता डाला। यह महाशय लिखते हैं, ‘आप इस ड्रेस में परफेक्ट नहीं लगती। साड़ी या कुछ और पहनो’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal