सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट नजर आई है। सुबह गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार दिन के अंत में भी लाल निशान पर ही बंद हुआ। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स जहां 155 अंकों की कमजोरी के साथ 37869 पर बंद हुआ है वहीं निफ्टी 41 गिरकर 11429 के स्तर पर बंद हुआ है।
वैश्विक बाजार का हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते तमाम एशियाई बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 0.53 फीसद की गिरावट के साथ 22477 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.14 फीसद की गिरावट के साथ 2790.53 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.43 फीसद की गिरावट के साथ 28483 के स्तर पर और ताइवान का कोस्पी 0.69 फीसद की कमजोरी के साथ 2287 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं, बीते सत्र में अमेरिकी बाजार मिले जुले संकेतों के साथ कारोबार कर रहा है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.29 फीसद की कमजोरी के साथ 25509 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.14 फीसद की गिरावट के साथ 2853 के स्तर पर और नैस्डैक 0.04 फीसद की बढ़त के साथ 7891 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।