मिल ही गया जवाब, आखिर क्यों बार बार दिखाई जाती हैं ‘सूर्यवंशम” खबर जान के आप हैरान रह जायेंगे…

अमिताभ अपनी फिल्मों की सालगिरह पर उनसे जुड़ी यादें twitter पर साझा करते हैं। film ‘सूर्यवंशम’ के 19 साल पूरे होने पर भी big b ने एक fan के tweet को re-tweet किया, जिसकी वजह से उन्हें trolling का शिकार होना पड़ रहा है।एक fan ने troll करते हुए लिखा, ‘ये TV पर इतना आती है कि एक बार इंसान अपने बाप का नाम भूल जाए लेकिन हीरा ठाकुर का कभी नहीं भूलेगा’.

आज हम आपको इसका कारण बताने जा रहें हैं

आपके मन में भी ये सवाल यही उठता होगा कि आखिर सूर्यवंशम film में ऐसा क्या है कि इसे हर दूसरे-तीसरे दिन दिखाया जाता है। तो आज हम आपको इसका कारण बताने जा रहें हैं। इसके दो कारण सामने आए हैं। पहला यह कि जिस साल film रिलीज हुई थी, उसी साल max channel को launch किया गया था। दोनों को एक जैसा समय industry में होता जा रहा है। इसलि‍ए channel के अध‍िकारियों का फिल्म से भावनात्मक लगाव है।

हो गया बुरा हाल, इस लड़की को अपने 200 किलो से ज्यादा के बॉयफ्रेंड के साथ जबरजस्ती बनाना पड़ा सम्बन्ध, उसके बाद जो हुआ वो बेहद…

users के अलग-अलग comment आ रहे हैं

दूसरी वजह है कि channel ने इस film के अधिकार 100 सालों के लिए खरीदे हैं। इसलिए इसे कभी भी दिखाने पर किसी तरह की कोई रोक-टोक नहीं है। film को लेकर users के अलग-अलग comment आ रहे हैं। एक user ने लिखा,’ जब तक sony max channel रहेगा सूर्यवंशम movie चलती रहेगी’.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com