नई दिल्ली। कई लोकप्रिय कंपनियों के एचआर अपने कर्मचारियों से कह रही हैं कि वे छुट्टी मांगने के लिए वॉट्सऐप का उपयोग नहीं करें। इसके साथ ही ऑफिस का काम भी वॉट्सऐप पर नहीं भेजें। ऑफिस के संवाद के लिए कंपनियां वॉट्सऐप के उपयोग को कम करने की दिशा में काम कर रही हैं। कंपनियों का कहना है कि फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप को अनौपचारिक और अनाधिकृत संवाद के माध्यम के रूप में उपयोग करना चाहिए।
कंपनियों को सता रहा है वॉट्सऐप पर डाटा चोरी होने का डर
दरअसल, कंपनियों को डर है कि ऐप की खामियों के कारण उनका संवेदनशील डाटा चोरी हो सकता है। गौरतलब है कि whatsapp के दुनियाभर में एक अरब से अधिक यूजर्स हैं, जिनमें से भारत में अकेले 10 करोड़ whatsapp के यूजर्स हैं। इस ऐप के जरिये यूजर ग्रुप बना सकते हैं, वीडियो और दस्तावेजों को शेयर कर सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म में शेयर किया गया डाटा ‘एंड टू एंड इंक्रिप्शन’ से साझा किया जाता है। बावजूद इसके कई कंपनियां इस तर्क से सहमत नहीं हैं।