JIO और SBI डिजिटल ट्रांजेक्शन पार्टनरशिप से आपको क्या होंगे बड़े फायदे, समझिए आसान शब्दों में

रिलायंस जियो और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने डिजिटल सर्विस के लिए साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत एक ऐसा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा जो यूजर्स को डिजिटल बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। यूजर्स को नई सर्विसेज SBI द्वारा लॉन्च की गई डिजिटल बैंकिंग एप Yono के जरिए मुहैया कराई जाएंगी। आपको बता दें कि Yono का मतलब you only need one है। जियो और एसबीआई अपनी डिजिटल पार्टनरशिप को लेकर कई तरह की सेवाएं पेश करेंगी। इस साझेदारी से जिसे सबसे ज्यादा फायदा होगा वो है जियो पेमेंट बैंक- यह जियो और एसबीआई का ज्वाइंट वेंचर है।

RIL के मुताबिक, यूजर्स Yono के डिजिटल बैंकिंग फीचर्स और सॉल्यूशन्स को MyJio ऐप के जरिए इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलावा प्राइम यूजर्स को रिलायंस रिटेल, जियो, पार्टनर ब्रैंड्स और मर्चेन्ट्स की तरफ से एक्सक्लूसिव डील्स दी जाएंगी। आपको बता दें कि रिलायंस जियो के MyJio ऐप और भारतीय स्टेट बैंक के एसबीआई Yono ऐप प्लेटफॉर्म को इंटिग्रेट करके ओमनी चैनल बनाया गया है।

जानें यूजर्स को क्या होगा फायदा?

1. इस पार्टनरशिप के जरिए यूजर्स का अनुभव और बेहतर होगा। क्योंकि उन्हें एसबीआई रिवॉर्ड्स (एसबीआई के मौजूदा लॉयल्टी प्रोग्राम) और जियो प्राइम दोनों के ही फायदे मिलेंगे। यूजर्स अपने लॉयल्टी प्वाइंट्स को रीडीम कर पाएंगे। वहीं, एसबीआई अपने प्रोडक्टस पर यूजर्स को स्पेशल डिस्काउंट ऑफर करेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com