भारत के दूसरा सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक है, इस बैंक में हजारों-लाखों अकाउंट हैं. बता दें कि हाल के दिनों PNB मिनिमम बैलेंस नहीं रखने वाले ग्राहकों से चार्ज वसूलने को लेकर चर्चा में है. यूं तो बैंक से जुड़े कई कामों के लिए आपको ब्रांच के चक्कर लगाने पड़ते हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप घर बैठकर बैंक से जुड़े अपने कई काम निपटा सकते हैं. जानें कौन-कौन सी सर्विस आपको घर बैठे मुहिया करा रहा है बैंक…
पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों को अच्छी सुविधा देने के लिए हर संभव प्रयास करता है. मोबाइल और नेट बैंकिंग की सुविधा को आसान बनाने के लिए एक नया फॉर्मेट बनाया है. इस फॉर्मेट में आपको अपना बैलेंस जानने समेत अन्य काम करने के लिए सिर्फ कुछ कीवर्ड डालकर भेजना होगा और आपका काम हो जाएगा.
ऐसे मिलेगी SMS बैंकिंग सुविधा: पीएनबी एसएमएस बैंकिंकी सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको पहले अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करना होगा. इसके लिए किसी भी नजदीकी पीएनबी ब्रांच में जाकर अपने नंबर को रजिस्टर करना होगा. इसके बाद आप इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
बैलेंस चेक करना भी बहुत आसान: बैलेंस चेक समेत अन्य कामों के लिए आपको 5607040 पर एसएमएस भेजना होगा. इससे आप आसानी से अपना बैलेंस चेक कर सकेंगे. अगली स्लाइड में जानिए एसएमएस का फॉर्मेट.<br />SMS फॉर्मेट: BAL /space/ 16 digit Account Number. उदाहरण के लिए BAL 015300XXXXXXXXXX
मिनी स्टेटमेंट का फॉर्मेट: अगर आपको SMS के द्वारा मिनी स्टेटमेंट चाहिए तो आपको SMS में MINSTMT/space/16 digit Account Number<br />(उदाहरण : MINSTMT 015300XXXXXXXXXX)
फंड्स सेल्फ ट्रांसफर का फॉर्मेट: SLFTRF/space/अकाउंट नंबर(जिससे भेजना है) /space/अकाउंट नंबर(जिसमें भेजना है)/space/AMOUNT<br />(उदाहरण: SLFTRF 015300YYYYYYYYYY 015300XXXXXXXXXX 100)
चेक स्टेटस का फॉर्मेट: CHQINQ/space/चेक नंबर/space/ 16 digit Account Number<br />(उदाहरण: CHQINQ 123456 015300XXXXXXXXXX)<br />चेक की स्टॉप पेमेंट का फॉर्मेट: STPCHQ/space/चेक नंबर /space/ 16 digit Account number<br />(उदाहरण: STPCHQ 123456 015300XXXXXXXXXX)\
बिना इंटरनेट के यूज कीजिए ऐप: आप PNB MobiEase Single touch ऐप अगर अपने मोबाइल में रखते हैं, तो आप बिना इंटरनेट के भी एसएमएस बैंकिंग का फायदा उठा सकते हैं. यह सभी सुविधा उन लोगों के लिए उपलब्ध होगी, जो एसएमएस अलर्ट के लिए रजिस्टर्ड होंगे.