नरसिंहपुर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को पकड़कर वाहन चोरी की कई वारदातों का पर्दाफाश किया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जब पुलिस ने घेराबंदी की तो 3 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस को उसके सूत्रों से खबर मिली थी कि कुछ लोग चोरी की बाइक को बेचने के लिए मालपानी नगर में साई मंदिर के पास में खड़े हुए हैं। पुलिस टीम ने जब मौके पर जाकर घेराबंदी की तो तीन आरोपी पुलिस की पकड़ में आए।
पकड़े गए आरोपियों में चीचली निवासी 23 साल का अमित पिता उमाशंकर ताम्रकार, रोसरा नरसिंहपुर निवासी 21 साल का संजय पिता नोकिलाल पटेल और एक नाबालिग शामिल है। पुलिस को मुखबिर से यह भी जानकारी मिली थी कि बालाजी नगर करेली के रहने वाले सौरभ की चोरी गई टाटा सूमो भी आरोपियों ने छिपाकर रखी है, जिसको पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 10 बाइक जप्त की है।
आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक अरविन्द कुमार चौबे , आरक्षक कुलदीप सोमकुंवर,महेन्द्र बसेडिया, संजय ठाकुर, र्जुन सिंह बघेल, आरक्षक सतेन्द्र बागरी, राजेश बागरी का विशेष योगदान रहा।पुलिस अधीक्षक डी.एस भदौरिया व्दारा पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal