आज बॉलीवुड के लिए बेहद दुःख से दिन की शुरुवात हुई शायद परिणीति को सपने में भी इस बात का जिक्र नहीं आया होगा की उनकी जिंदगी अगली सुबह इतना बड़ी दुखद खबर उन्हें देने वाली है जी हां हम एक्टर एक्ट्रेस की बात करे या आम इंसान की माता पिता भगवान् होते है उन से बढ़कर शायद इस दुनिया में कुछ नहीं जो हमे पाल पास कर बड़ा करते है अगर जिंदगी में जब हम सबको उनकी इतनी ज्यादा जरूरत होती है तब वो हमारे साथ नहीं होते तब शायद कोई नहीं होता है जो हमारी ख़ुशी में खुश हो और हमारे गम में दुखी हो तब कोई ऐसा नहीं होता की भूख लगने पर तुरंत खाने की व्यवस्था कर दे ऐसा कोई नहीं होता जो हर परेशानी का हल मिंटो में बता दे जिस से बात कर के दिल का हर गम हल्का हो जाए खैर फ़िलहाल पूरा बॉलीवुड परिणीति चोपड़ा के साथ है….
कई फिल्मे की साथ
बता दें जिसकी हम मौत की बात कर रहे हैं उनका नाम चारू रोअतागी है और इन्होने इशकजादे फिल्म में परिणिति चोपड़ा की माँ का किरदार निभाया था. इनकी मौत परिणिति के लिए एक बड़ा झटका है. कर्दिओलॉजिस्ट बीमारी से जूझ रही परिणीति की आन स्क्रीन माँ चारु का निधन बॉलीवुड के लिए बड़ा रत्न खोने जैसा है|
परिणीति ने जताया शोक
आपको बता दे की परिणीति की पहली फिल्म इशकजादे ही थी और इस फिल्म ने परिणीति को सुपरस्टार बना दिया जैसे ही उन्होंने चारु के निधन की खबर सुनी वो उनके घर पहुंची और परिवार को संभाला इतना ही नहीं उन्होंने ट्वीट कर के उनकी मृत्यु का दुःख जताया उन्होंने लिखा की RIP चारू रोहतगी मैम. आप इश्कजादे में सबसे प्यारी मदर बनीं. आपके साथ काम करने का शानदार अनुभव रहा. आपकी फैमिली को भगवान इतने बड़े नुकसान से उभरने की शक्ति दें. आपको कभी भुला नहीं पाऊंगी|”
ये भी पढ़े:छोटी-मोटी अभिनेत्री समझ रहे थे इस लड़की को, जब पता चला दिलीप कुमार की पोती हैं तब नहीं हुआ यकीन…
स्पॉटबॉय की खबर की माने तो
अगर स्पॉटबॉय की बात माने तो चारु एक लम्बे समय से तनाव में रह रही थी लेकिन शूटिंग पर वो टाइम से आती थी उनको कभी किसी की भी बात पर गुस्सा नहीं आता था इतना ही नहीं वो सभी टीम मेंबर से भी अच्छे से बात करती थी
सोमवार सुबह चारू को कार्डिएक अरेस्ट आया था. जिसके बाद उनका निधन हो गया|
अचानक निधन का कारण तनाव था
क्योंकि वह सुबह 3 बजे तक शूटिंग करती. चारू ने बॉलीवुड के अलावा इंडियन टेलीविज़न में भी कई हिट सीरियल में काम किया है. उन्होंने बरूण सोबती के हिट टीवी शो इस‘प्यार को क्या नाम दूं’ मरीं भी काम किया है.चारू ने एक थी नायिका, त्रिदेवियां, प्रतिज्ञा, उतरन में भी काम किया है|
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal