आईएचएच हेल्थकेयर ने जीती फोर्टिस अधिग्रहण की बाजी

महीनों की खींचतान और कोशिशों के बनने-बिगड़ने के बाद आखिरकार हॉस्पिटल चेन चलाने वाली कंपनी फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड (एफएचएल) का सौदा मलेशिया की आईएचएच हेल्थकेयर बरहाद के हाथ लगा है। एफएचएल ने शुक्रवार को कहा कि उसके निदेशक बोर्ड ने आईएचएच हेल्थकेयर द्वारा 4,000 करोड़ रुपये के तुरंत निवेश का बाध्यकारी प्रस्ताव एकमत से स्वीकार कर लिया है। आईएचएच यह निवेश फोर्टिस के प्रत्येक शेयर के लिए 170 रुपये के भाव से प्रेफरेंशियल शेयर के जरिये करेगी।

इस निवेश के बाद कंपनी के 26 फीसद हिस्सेदारों के लिए ओपन ऑफर लाएगी। घटनाक्रम पर एफएचएल के चेयरमैन रवि राजगोपाल ने कहा कि आईएचएच का ऑफर कंपनी के लिए बेहद सरल, निश्चित और रणनीतिक व वित्तीय रूप से प्रभावी है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 29 मई को दोबारा शुरू की गई यह प्रक्रिया समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से संपन्न की गई। वहीं, एफएचएल ने कहा कि आईएचएच हेल्थकेयर का ऑफर कंपनी के मौजूदा शेयर भाव के 20 फीसद प्रीमियम पर है। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि आईएचएच के ऑफर में जटिल कागजी प्रक्रियाओं और बहुत ज्यादा अनुमोदनों की भी दरकार नहीं है।

तीन जुलाई को आईएचएच हेल्थकेयर और टीपीजी-मनीपाल के कंसोर्टियम ने फोर्टिस के लिए बाध्यकारी बोली लगाई थी। हालांकि इससे पहले की प्रक्रिया में बोली जीत चुके हीरो ग्रुप के मुंजाल और डाबर ग्रुप के बर्मन परिवार (संयुक्त) के कंसोर्टियम के अलावा रेडिएंट लाइफकेयर ने इस बार प्रक्रिया में हिस्सा ही नहीं लिया।

फोर्टिस ने कहा कि आईएचएच द्वारा दिए गए ऑफर में कंपनी के कर्ज पुनर्भुगतान के लिए 2,500 करोड़ रुपये तक का निवेश भी शामिल है। कंपनी के मुताबिक इस रकम का उपयोग आरएचटी की संपत्तियों के अधिग्रहण के अलावा डायग्नोस्टिक्स शाखा एसआरएल लेबोरेटरीज के आंशिक शेयरधारकों से शेयर खरीदने में किया जाएगा।

इसके साथ ही इस रकम के एक हिस्से का उपयोग छोटी अवधि की पूंजीगत जरूरतों के लिए भी होगा। गौरतलब है कि फोर्टिस ने 29 मई को शुरू की गई प्रक्रिया में पहले बोली लगा चुकी तीन इकाइयों को हिस्सा लेने की पेशकश की थी। उनमें आईएचएच हेल्थकेयर बरहाद के अलावा मुंजाल-बर्मन परिवार तथा टीपीजी-मनीपाल कंसोर्टियम शामिल थीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com