देश-दुनिया में हर रोज कई हादसे होते हैं और कई लोग आश्चर्यजनक रूप से जिंदा बच जाते हैं। गुजरात के सूरत में ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एसयूवी की टक्कर के बाद 30 फीट ऊंच पुल से गिर रही मां ने अपने 6 माह के बच्चे को दूसरी महिला की ओर उछाला, जिसने मासूम को झेल लिया। पढ़ें पूरा घटनाक्रम –
घटनाक्रम रविवार रात का है। शहर के नवागाम फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार एसयूवी ने 2 मोटरसाइकलों को टक्कर मार दी। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, जब तेज रफ्तार एसयूवी पजेरो उल्टी दिशा से फ्लाईओवर पर आ रही थी, तब 2 अलग-अलग बाइक पर 2 परिवार जा रहे थे। सबसे आगे रोहित और लक्ष्मी जा रहे थे। रोहित ने एसयूवी को अपनी तरफ आते देख बाइक रेलिंग की ओर मोड़ दी। इससे वे बच गए, लेकिन पीछे आ रही बाइक चपेट में आ गई।
उस बाइक पर पति-पत्नी, 6 माह का बेटा और 9 साल की बेटी सवार थे। भीषण टक्कर की वजह से पति-पत्नी पुल से नीचे गिरने लगे। तभी महिला ने गोद में सवार अपने बेटे को पुल पर खड़े रोहित और लक्ष्मी की ओर उछाल दिया। लक्ष्मी ने भी तेजी दिखाते हुए मासूम को लपक लिया। इस तरह बच्चे की जान बच गई।
30 फीट ऊंचे पुल से गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि बेटी ने पुल पर ही दम तोड़ दिया था। आश्चर्यजनक रूप से जिंदा बचा मासूम अब भी लक्ष्मी के पास है।
हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। अब तक वाहन मालिक का पता नहीं चला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal