फीफा वर्ल्ड कप 2018 में ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार अभी तक 2 गोल कर चुके है. ब्राजील का ये खिलाड़ी हमेशा अपने डाइव्स की वजह सुर्खियों में रहता है. एक रिपोर्ट के अनुसार ब्राजील के इस स्टार फुटबॉलर ने पूरे वर्ल्ड कप में सिर्फ 14 मिनट मैदान पर गिरकर ही बिताए हैं. जिसमें विरोधी टीम के प्लेयर से टकराकर गिरना सबसे ज्यादा है.
वर्ल्ड कप के दौरान अक्सर ये देखा गया है कि रेफरी का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए नेमार हमेशा दूसरे खिलाड़ियो से टक्कर न होने के बाद भी मैदान पर गिर जाते हैं और चोटिल होने का नाटक करने लगते हैं. बता दें कि इससे नेमार को अभी तक कई बार फायदा भी पहुंच चुका है.
मैदान पर समय बर्बाद करने को लेकर नेमार की हो रही है खूब आलोचना
ब्राजील ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें नेमार को 23 बार फाउल मिला है. एक तरफ जहां नेमार मैदान पर कई बार बेकार में गिरते हैं तो वहीं इनके गिरने को लेकर सोशल मीडिया पर कई ट्रोल आने लगे हैं. जिसमें नेमार का रोल होने वाले वीडियो ट्रेंडिंग भी कर रहा है. नेमार की इस हरकत को लेकर उनकी आलोचना की जा रही है. क्योंकि एक तरफ जहां फीफा वर्ल्ड कप पूरे दुनियाभर में देखा जा रहा है. तो वहीं ब्राजील का ये स्टार फुटबॉल इतने अहम मुकाबलों चोट लगने की एक्टिंग से अपनी टीम को एक तरह से फायदा पहुंचा रहा है.
राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में ब्राजील की टक्कर मेक्सिको से थी जहां नेमार ने उस मैच में सबसे ज्यादा 5 मिनट 29 सेकेंड बर्बाद किए थे. ये अभी तक सबसे लंबा फाउल का समय था. वहीं ग्रुप स्टेज में नेमार ने सर्बिया के विरुद्ध 56 सेकेंड बर्बाद किए तो वहीं स्विट्जरलैंड के खिलाफ 3 मिनट और 40 सेकेंड. जिसके बाद अगर उनके पूरे समय बर्बाद करने को गिना जाए तो ये समय था 13 मिनट 50 सेकेंड