बड़े नेताओं के सोशल मीडिया पर ट्रोल और धमकियों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय भी संजीदा हो गया है। कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी और उनके परिवार को ट्विटर पर दी गई धमकी के मामले में गृहमंत्रालय ने मुंबई पुलिस को एफआइआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही ट्विटर से भी उस अकाउंट का डिटेल्स देने को कहा गया है, जिससे धमकी दी गई थी।
इसके बाद हरकत में आई मुंबई पुलिस ने गोरेगांव में पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।