टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे का धमाकेदार आगाज किया है. मैनचेस्टर में खेले गए तीन टी-20 मैच की सीरीज के पहले मैच में मंगलवार को उसने मेजबान टीम को 8 विकेट से रौंदा. भारतीय टीम अब अपना अगला मुकाबला 6 जुलाई को कार्डिफ में खेलेगी. लेकिन, इससे पहले भारतीय टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. क्रुणाल पंड्या और दीपक चाहर ये दो नए खिलाड़ी हैं, जिन्हें अपने मौके का इंतजार है. अपलोड किए गए वीडियो में पंड्या और चाहर का पुराने क्रिकेटर्स ‘रैगिंग’ करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनसे सवाल-जवाब किए गए. दोनों ने मस्ती भरे अंदाज में जवाब दिए.
मुख्य कोच रवि शास्त्री भी हंसते हुए नजर आ रहे हैं. सबसे पहले दीपक चाहर की बारी आई. उन्हें कुर्सी पर खड़ा करके पूछा गया- तुम कहां से हो और कैसा लग रहा है..? चाहर ने सीधा जवाब दिया, ‘मेरा नाम दीपक चाहर है. आगरा से हूं, वैसे खेलता राजस्थान से हूं…सबका सपना होता है कि हिंदुस्तान को रीप्रेजेंट करें. आप सभी के साथ खेलकर बहुत अच्छा लगेगा.’