आधार कार्ड सिस्टम में सब्सक्राइबर्स घर बैठे ऑनलाइन अपना पता अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की वेबसाइट यूआईडीएआई डॉट जीओवी डॉट इन पर जाना होगा। पते के अलावा अन्य जानकारी को अपडेट कराने के लिए सब्सक्राइबर्स को अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाना होगा। यह बात हाल ही में यूआईडीएआई ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए बताई है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि 12 अंकों वाला आधार नंबर और आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) जारी करता है। आधार के रिकॉर्ड्स में अपना मोबाइल नंबर अपडेटिड रखने से सब्सक्राइबर्स को प्रमाणिकता के लिए ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) भेजा जाता है। साथ ही इसके आधार में ईमेल आईडी अपडेटिड रखने से आधार संबंधित अलर्ट्स भेजे जाते हैं। यह बात भी यूआईडीएआई ने अपने ट्वीट में बताई है।
- यूआईडीएआई की ओर से दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए सब्सक्राइबर्स को अपना आधार डेटा अपडेटिड रखना चाहिए।
- अपने आधार डेटा में अड्रैस (पते) को बदलवाने के लिए यूआईडीएआई के पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है। यह सुविधा ऐसे आधारधारकों के लिए है जिन्होंने पहले से आधार के लिए एनरोल किया हुआ है। इस सुविधा को यूआईडीएआई के पोर्टल पर से चेक स्टेटस- अपडेशन डन ऑनलाइन से एक्सेस किया जा सकता है। इसके लिए यूजर को अपना आधार नंबर और अपडेट रिक्वेस्ट सीरियल नंबर डालना होता है।
- यूआईडीएआई का पोर्टल सब्सक्राइबर्स को उनकी ओर से पता बदलवाने की रिक्वेस्ट के स्टेटस को ट्रैक करने की सुविधा देता है।
- आधार में दर्ज मोबाइल नंबर को बदलवाने के लिए बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन की जरूरत होती है। इसे घर बैठे पोस्ट या ऑनलाइन माध्यम से नहीं किया जा सकता। यह बात यूआईडीएआई के पोर्टल पर स्पष्ट की गई है। मोबाइल नंबर अपडेट या बदलवाने के लिए सब्सक्राइबर्स को एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा।
- अगर सब्सक्राइबर आधार डेटा में अपना ईमेल आईडी भी अपडेट करवाना चाहता है तो इसके लिए उन्हें नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा।