बजाज की पल्सर एक लम्बे समय से भारत में अपनी मजबूत जगह बनाए हुए है। अब एक बार फिर बजाज ने पल्सर का सस्ता वर्जन पेश पेश किया है जोकि पल्सर क्लासिक एडिशन के नाम से है। बाइक की 67,437 (एक्स-शोरूम पुणे) है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पल्सर क्लासिक एडिशन स्टैण्डर्ड पल्सर ट्विन से करीब 10,120 रुपये सस्ती होगी
पल्सर क्लासिक एडिशन एक दम सिंपल लुक्स में है इसमें टैंक एक्सटेंशन और बॉडी ग्राफिक्स नहीं हैं। मोटरसाइकल में ब्लैक पेंट स्कीम है। इसके अलावा इसके इंजन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। आपको बता दें की इस साल अप्रैल में बजाज ने पल्सर 150 को डुअल डिस्क ब्रेक के साथ लॉन्च किया था जिसकी कीमत 78,016 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई थी।
इंजन: बजाज पल्सर क्लासिक एडिशन में वही इंजन लगा है जो मौजूदा पल्सर में है। जी हां बाइक में 149.5cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन 9,000 rpm पर 14.85bhp की पावर और 6,500 rpm पर 12.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
होंडा CB यूनिकॉर्न से होगा मुकाबला:
नई बजाज पल्सर 150 का मुकाबला होंडा CB यूनिकॉर्न 160 से होगा। 2017 होंडा CB यूनिकॉर्न 160 BSIV की कीमत स्टैंडर्ड वर्जन में 73,682 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) और CBS ट्रिम वर्जन में 76,116 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है। पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 162.71cc सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड मिल इंजन लगा है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। 8,000rpm पर यह इंजन 13.82bhp की पावर और 6,000rpm पर 13.92Nm का टॉर्क देता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 106kmph है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal