यूएस फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में बढ़ोतरी किए जाने के चलते घरेलू बाजार ने कमजोर शुरुआत की है. गुरुवार को इससे वैश्विक बाजार कमजोर हुआ है. जिसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है.
इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सेंसेक्स 93.70 अंक गिरकर 35,645.46 के स्तर पर खुला है. वहीं, निफ्टी ने भी गिरावट के साथ शुरुआत की है. इसने 35.30 गिरकर 10,821.40 के स्तर पर कारोबार शुरू किया है.
शुरुआती कारोबार में एसबीआई , विप्रो, आईओसीएल और एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी50 पर भारती एयरटेल और टाटा स्टील के शेयरों में बढ़त नजर आ रही है.
फिलहाल (10.16AM) दोनों सूचकांक में गिरावट बढ़ गई है. निफ्टी 65.70 अंकों की कटौती के साथ 10,791.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, सेंसेक्स 188 अंक गिर कर 35,551.16 के स्तर पर बना हुआ है.
यूएस फेडरल रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. इसके चलते वैश्विक बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है. अमेरिका के केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. वर्ष 2018 में यह दूसरी बार है कि फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. इससे पहले मार्च में बढ़ोतरी हुई थी.