शाओमी के नए स्मार्टफोन को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कपनी जल्द ही अपना नया फोन पेश कर सकती है. फोन को लेकर ऐसी चर्चा इस लिए भी है क्योंकि भारत में कंपनी 7 जून को एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है. इस इवेंट को लेकर ऐसी चर्चा है कि कंपनी इस इवेंट में ‘रेडमी वाई 2’ को लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी जानकारी है कि कंपनी रेडमी एस 2 को रीब्रैंड कर सकती है.
फोन से जुड़ी रिपोर्ट्स में ये जानकारी भी सामने आयी है कि कपनी इस फोन को 3जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरज के वाले वेरियंट के साथ ही 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वैरियंट लॉन्च कर सकती है. फोन की कीमत के बारे में कहा जा रह है कि 3जीबी वाला वैरियंट 9,999 रुपये में उपलब्ध रहेगा और 4जीबी रैम वाला वैरियंट11,999 रुपये में उपलब्ध रहेगा. फोन में यूजर्स को 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा मिल सकता है. वहीं फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा. फोन ड्यूल सिम को सपोर्ट करेगा. फोन के प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें क्लावकॉम स्नैपड्रैगन 625 एसओसी का प्रोसेसर दिया जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal