UPSSSC ने सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक के 2874 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर ऑनलाइन अप्लाई किया सकता है। पदों से संबंधित अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं।
रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट: 30 जुलाई
ऑनलाइन फीस सबमिशन की लास्ट डेट: 2 अगस्त
ऑनलाइन सबमिशन की लास्ट डेट: 4 अगस्त
वेबसाइट: www.upsssc.gov.in
वैकेंसी पोजीशन
विभाग: निदेशक आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षक यूपी
सहायक लेखाकार: 1901 पद
एलिजिबिलटी: कॉमर्स में ग्रैजुएशन या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अकाउंटेंसी में पीजी डिप्लोमा + कंप्यूटर अप्लीकेशन में आ लेवल डिप्लोमा।
विभाग: प्रबंध निदेशक यूपी प्रॉजेक्ट्स कॉरपोरेशन लिमिटेड
सहायक लेखाकार: 12 पद
एलिजिबिलटी: बीकॉम के साथ सीए इंटर पास + कंप्यूटर, टैली सॉफ्टवेयर/ नियुक्ति के समय प्रचलित अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की नॉलेज।
अधिशासी निदेशक राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद यूपी लखनऊ
सहायक लेखाकार: 4 पद
एलिजिबिलटी: कॉमर्स में ग्रैजुएशन या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा सस्पेंस से अकाउंटेंसी में पीजी डिप्लोमा + कंप्यूटर अप्लीकेशन में आ लेवल डिप्लोमा।
विभाग: निदेशक आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षक यूपी लखनऊ
लेखा परीक्षक: 241 पद
एलिजिबिलटी: कॉमर्स में ग्रैजुएशन या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अकाउंटेंसी में पीजी डिप्लोमा + कंप्यूटर अप्लीकेशन में आ लेवल डिप्लोमा।
विभाग: स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग यूपी इलाहाबाद
लेखा परीक्षक: 14 पद
पे स्केल: 5200-20200+ ग्रेड पे 2800 रुपये
एज लिमिट: 21-40 साल तक
विभाग: निदेशक कोषागार यूपी
सहायक कोषागार लेखाकार: 702 पद
एलिजिबिलटी: कॉमर्स या गणित में ग्रैजुएशन डिग्री।
पे स्केल: 5200-20200+ ग्रेड पे 2800 रुपये
एज लिमिट: 18-40 साल तक
सिलेक्शन प्रॉसेस: रिटन एग्जाम और इंटरव्यू
अप्लीकेशन फीस: 185 रुपये जनरल, ओबीसी, 95 रुपये एससी, एसटी, 25 रुपये पीएच
अप्लीकेशन फीस एसबीआई ई कलेक्ट के जरिए सबमिट होगी।
ऐसे करें अप्लाई: वेबसाइट के होमपेज पर जाएं। ऑल नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। कंबाइंड असिस्टेंट अकाउंटेंट/ ऑडिटर कॉम्पिटीटिव एग्जाम के ऑप्शन के आगे अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें। ऑनलाइन स्टेप्स फॉलो कर फॉर्म सबमिट करें।