निसान ने अपनी प्रीमियम SUV टेरा से पर्दा उठाया है, कंपनी जल्द ही इसे चीन में लॉन्च करेगी। निसान की टेरा एक फुल साइज प्रीमियम SUV है। यह निसान की पहली लैडर-फ्रेम वाली SUV है। इसे निसान के पिकअप-ट्रक नवारा पर तैयार किया गया है।
लुक्स की बात करें तो निसान टेरा में एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें और एलईडी ग्राफिक्स वाले टेल लैंप्स दिए गए हैं। इस मामले में यह टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से मिलती-जुलती है। फोर्ड एंडेवर में बाय-जेनन प्रोजेक्टर हैडलैंप्स दिए गए हैं।इंजन की बात करें तो निसान टेरा में 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 183 पीएस की पावर और 251 एनएम का टॉर्क देता है।
यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। वही सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयर बैग्स दिए गये हैं, साथ ही इसमें एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल लॉन्च असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर दिए गए हैं।
भारत में कब होगी लॉन्च?
निसान ने घोषणा की है कि इसे चीन के बाद फिलिपिंस और थाईलैंड में उतारा जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में निसान टेरा का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से होगा। ये दोनों SUV भारत में भी काफी लोकप्रिय है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि निसान टेरा को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। इंटरनेशनल मार्किट में इसका मुकाबला फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर से होगा।