उत्तर प्रदेश के बागपत में एक महिला का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आस-पास इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
शव जिले के औद्योगिक इलाके में मिली। यहां पेशे से चौकीदार तौफीक ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि जहां महिला का शव पड़ा था वहां टूटी चूड़ियां, एक कान की बाली, चाकू, सब्जी और एक खून से सनी बोतल मिली है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला की हत्या कर उसका शव वहां जलाकर फेंका गया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त सारे सबूत भी जलाने के प्रयास किए गए हैं।
कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि घटना स्थल के पास एक फैक्ट्री है जिसमें सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पुलिस वहां के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फुटेज में दिखा है कि रात में 2 बजकर 39 मिनट पर एक स्कॉर्पियो निकलती दिखाई दी है। संदेह है कि उसी गाड़ी से महिला के शव को फेंककर जलाया गया है। पुलिस ने बताया कि महिला का शव 90 फीसदी जला है इसलिए उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है न ही कोई पहचान का सबूत मिला है।