सरोज खान का बड़ा बयान, कहा- 'रेप के बदले रोटी देता है बॉलीवुड'...

सरोज खान का बड़ा बयान, कहा- ‘रेप के बदले रोटी देता है बॉलीवुड’…

हाल ही में सरोज खान ने कास्टिंग काउच पर एक विवादित बयान दे दिया । इस पर ये कहा जाने लगा कि वो बोलने से पहले बिल्कुल नहीं सोचती हैं । सरोज के अनुसार, अगर आप में आर्ट है तो खुद को क्यों बेचना पड़ेगा । ऐसे गंभीर मुद्दे पर ऐसा बयान देने को लेकर एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने आपत्ति जताई है ।सरोज खान का बड़ा बयान, कहा- 'रेप के बदले रोटी देता है बॉलीवुड'...

सोफी ने अपने टि़्वटर अकाउंट पर लिखा, ‘ये क्या है । एक कोरियोग्राफर के तौर पर मैं सरोज जी की इज्जत करती हूं । लेकिन वो कैसे लड़कियों की सुरक्षा के लिए अपनी पोजिशन का इस्तेमाल कर रही हैं । अगर मैं फाइनेंशियली स्ट्रॉन्ग ना होती तो एक महीने के अंदर ही लंदन वापस चली जाती । या फिर इंडस्ट्री में ऐसा सोचने वालों की वजह से चली जाती ।’

सोफी आगे कहती हैं, ‘हजारों लड़कियां अपने सपनों को सच करने के लिए मुंबई आती हैं । कोई भी लड़की काम के लिए किसी के साथ सोना नहीं चाहती है । लेकिन उन्हें यही रास्ता चुनने के लिए मजबूर किया जाता है । अगर वो ऐसा नहीं करतीं तो उनके सामने कई मुश्किलें आती हैं । इसे खत्म करना जरूरी है ।’

बता दें कि सरोज खान ने कहा, ‘सरकार के लोग करते हैं फिर आप लोग फिल्म इंडस्ट्री के पीछे क्यों पड़े रहते हो । फिल्म जगत कम से कम रोटी तो देता है । रेप करके छोड़ तो नहीं देता । ये सब लड़की के ऊपर होता है कि वो क्या चाहती है । अगर वो किसी के हाथ नहीं आना चाहती तो ना आए ।’

उन्होंने आगे कहा, ‘अगर तुम्हारे पास आर्ट है तो क्यों अपने आप को बेचोगे । फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कुछ मत कहना । वो हमारी माई-बाप है ।’ सरोज खान के इस बयान से ये जाहिर हो रहा है कि इन सब के लिए लड़की की इच्छा होती है । खबरों की मानें तो सरोज जी ने अपने इस बयान पर माफी मांग ली है ।

एक लीडिंग वेबसाइट ने जब इस बारे में सरोज जी से बात की तो उन्हों माफी मांगते हुए कहा, ‘मुझे खेद है । मैं माफी मांगती हूं ।’ एक्ट्रेस श्रुति सेठ ने कास्टिंग काउच पर बात रखने के लिए सरोज की भाषा का विरोध किया है । उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘उनका इरादा सही है, लेकिन उन्होंने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया ।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com