‘नागिन’ और ‘नागिन 2’ में मौनी रॉय और अदा खान का जादू चला था, और दोनों को ही काफी पसंद किया गया था. अब ‘नागिन 3’ आने वाला है लेकिन लोग मौनी और अदा को ही देखना चाहते है जो सम्भव नहीं है. इस बार ‘नागिन 3’ में मौनी और अदा की जगह अनीता हंसनंदानी, सुरभि ज्योति और करिश्मा तन्ना नजर आएंगी. कुछ समय पहले ही ‘नागिन 3’ की दो नागिनों के पोस्टर रिलीज किए जा चुके है अब सभी को तीसरी नागिन का इंतज़ार है.
आप सभी को ये भी बता दें कि मौनी और अदा एक बार फिर से नागिन बनकर लौटने वाली है. जी हाँ, खबर है कि मौनी और अदा जल्द ही नागिन के किरदार में फिर से नजर आएंगी, लेकिन वो ‘नागिन 3’ में नहीं बल्कि तमिल शो ‘नागिन ‘में नजर आएंगी. हाल ही में तमिल शो ‘नागिन’ का प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमे मौनी बहुत ही शानदार अंदाज में नाचते हुए नजर आ रही हैं.
इस प्रोमो को एक इंस्टाग्राम पेज mouniroy_krystledsouza_lovers_ ने शेयर किया है जो बहुत ही शानदार है. खबर है कि ‘नागिन 3’ में रजत टोकस नागराज बनकर नजर आने वाले हैं, लेकिन अब तो जल्द ही तमिल में जो नागिन नजर आएंगी उनका सभी को बेसब्री से इंतज़ार हैं.