इसके साथ ही शेन वॉटसन आईपीएल इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक फ्रैंचाइजी के खिलाफ और उसके लिए शतक जमाया हो. वॉटसन जब 2013 में राजस्थान की तरफ से खेले थे तब उन्होंने चेन्नई के खिलाफ शतक जमाया था. और अब आईपीएल 2018 में उन्होंने चेन्नई की तरफ से खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ चेन्नई की तरफ से खेलते हुए शतक जड़ा है.
इसके अलावा आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में शेन वॉटसन संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. वॉटसन आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में डेविड वॉर्नर और एबी डीविलियर्स के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं. आईपीएल में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल के नाम दर्ज है. गेल ने आईपीएल में 6 शतक जमाए हैं. दूसरे नंबर पर बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली हैं, जिनके नाम चार शतक दर्ज है.
बता दें कि शेन वॉटसन ने 2008 में राजस्थान को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के खिताब से नवाजा गया था. वॉटसन ने तब 15 मैचों में चार अर्धशतकों की मदद से 472 रन बनाए थे. इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने कुल 17 विकेट चटकाए थे.
शेन वॉटसन अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर बेन लॉफलिन का शिकार बने. इस मैच में शतक जड़ने के साथ हीउन्होंने एक विकेट भी चटकाया. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. अपनी तीसरी जीत के साथ चेन्नई प्वाइंट टेबल में टॉप पर आ गई. (सभी तस्वीरें: PTI/IANS)