बाहुबली फेम प्रभास के बारे में ये खबरें जोरों पर हैं कि वे हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. ये उनके करियर का अगला मुकाम है. लेकिन इन खबरों की सच्चाई कुछ और है. इन खबरों को बल मिलने का एक खास कारण है.
दरअसल, प्रभास का हॉलीवुड जाने का फिलहाल कोई प्लान नहीं है. यदि प्रभास के फैन उन्हें हॉलीवुड फिल्म में देखना चाहते हैं तो उन्हें फिलहाल निराश होना पड़ सकता है. प्रभास के हॉलीवुड में जाने की खबरें उस समय से आना शुरू हुईं, जब ‘ब्लैक पैंथर’ के एक्टर विन्सटन ड्यूक ने बाहुबली की तारीफ की. उन्होंने प्रभास की भी जमकर सराहना की. विन्सटन ने सोशल मीडिया पर फिल्म के दोनों भाग, ‘बाहुबली द बिगनिंग’ और ‘बाहुबली द कन्क्लूजन’ की कुछ फोटो शेयर करते हुए उसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी बनाया.
फिल्म का जिक्र करते हुए विन्सटन ने लिखा कि प्रभास एक राजा हैं. मैं प्रभास की लंबी उम्र की कामना करता हूं. इसके बाद उन्होंने कहा कि प्रभास उन चुनिंदा कलाकारों में हैं, जिन्हें मैं पसंद करता हूं. विन्सटन ने हाल ही में फिर से अपनी ये पसंदीदा फिल्म देखी और सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपने विचार व्यक्त किए.
इसके बाद से ही प्रभास के बारे में ये अफवाह तेज हो गईं कि वे हॉलीवुड जा रहे हैं. वे ब्लैक पैंथर की अगली फिल्म में विन्सटन के साथ नजर आएंगे. लेकिन फिलहाल प्रभास अपनी अगली फिल्म साहो पर ही फोकस कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसके अलावा फिल्म का एक टीजर भी जारी किया गया था जिसे लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है.