वैश्विक बाज़ारों से मिले संकेतों से बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. सेंसेक्स 48 अंक बढ़कर 34,443 अंक पर खुला, जबकि निफ्टी की शुरुआत 30 अंकों की उछाल के साथ 10,579 के स्तर पर हुई. शुरुआती कारोबार में मेटल, रियल्टी, बैंक समेत सभी सेक्टोरल शेयरों में तेजी देखी जा रही है.
बता दें कि बुधवार के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी नज़र आ रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.29 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.36 फीसदी चढ़ा है. जबकि बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.31 फीसदी की तेजी आई है.मिडकैप शेयर 0.83-3.43 फीसदी तक बढ़े हैं.आज बुधवार को रुपए में गिरावट देखी गई. डॉ़लर के मुकाबले रुपया 2 पैसे टूटकर 65.66 के स्तर पर खुला.
उल्लेखनीय है कि आज बुधवार को सुबह 11 : 09 पर सेंसेक्स 84 अंकों की तेजी के साथ 34478 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ़्टी 23 अंकों की तेज़ी के साथ 10571 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेज़ी देखी गई. बीएसई 84 अंकों की तेजी के साथ 34478 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं एनएसई 23 अंकों की तेज़ी के साथ 10571 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.