आईपीएल मैच के दौरान प्रीति जिंटा अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब को पूरे जोश के साथ चीयर करती नजर आती हैं. लेकिन रविवार को मैच के दौरान प्रीति जिंटा फैंस को फटकार लगाते नजर आईं. एक्ट्रेस का ये वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ लेकिन ऐसा क्या हुआ कि प्रीति नाराज हुईं इसका पता नहीं चल सका. आखिरकार इस पूरे मामले पर प्रीति जिंटा ने खुद ट्वीट के बाद वजह बताई है.
उन्होंने बताया कि भीड़ में दो लड़कियां दब गईं थी. ये नजारा देखकर मैंने लोगों को हटने के लिए कहा, कम से कम वो लड़कियां सांस ले सके और रोना बंद करें.
सोशल मीडिया पर डिंपल गर्ल की हुई सराहना
प्रीति के इस कदम की सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रही है. रविवार को पंजाब के खिलाफ चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाया, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. टूर्नामेंट में दूसरा मैच हारने के बाद पंजाब की टीम ने चेन्नई को चार रनों से हराकर जोरदार वापसी की. इस मैच में प्रीति हर बार की तरह मोहाली में टीम की टी-शर्ट फैन्स को बांट रही थीं.
इसी दौरान फैंस की तरफ से किसी ने कोई कमेंट कर दिया, जिसे सुनकर प्रीति नाराज हो गईं. प्रीति ने जमकर फटकार लगाते हुए उन्हें पीछे हटने का इशारा किया. सोशल मीडिया पर प्रीति ये वीडियो वायरल हो गया है. प्रीति ने बाद में टि्वटर पर लिखा, दो छोटी बच्चियां भीड़ की वजह से दब गई थीं. मैंने लोगों से हटने और उन्हें जगह देने को कहा था, ताकि वे सांस ले सकें और चिल्लाएं न.
बता दें कि इस मैच में दोनों टीमों की और से जोरदार बैटिंग देखने को मिली थी. पंजाब की ओर से क्रिस गेल ने आतिशी बल्लेबाजी की थी, जबकि चेन्नई की ओर से धोनी ने ताबड़तोड़ रन बनाए. उन्होंने आख़िरी गेंद पर छक्का भी लगाया लेकिन विशाल स्कोर का पीछा करते हुए उनकी टीम चार रन से हार गई. ये आईपीएल में अबतक सबसे बेहतरीन मैच माना गया. यह भी दिलचस्प है कि आईपीएल नीलामी के पहले राउंड में गेल को कोई खरीदार नहीं मिल रहा था जबकि धोनी की फॉर्म को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे थे. दोनों की इनिंग्स ने उनके आलोचकों का मुंह बंद कर दिया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal