बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ के नए गाने ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. ओ हमसफर नाम के इस रोमांटिक ट्रैक को दर्शक खूब पसंद कर रहे है. गाने में नेहा की शानदार आवाज के अलावा एक्टिंग के गुर भी देखने को मिल रहे हैं.
गाने में एक्टर हिमांशू कोहली संग नेहा की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. गाने के म्यूजिक से लेकर लिरिक्स नेहा और हिमांशू की क्यूट केमिस्ट्री पर सटीक बैठ रहे हैं. कुछ घंटे पहले रिलीज हुए इस गाने को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा दर्शक मिल चुके हैं. नेहा कक्कड़ ने भी इंटरनेट पर इस गाने को मिल रहे शानदार दर्शकों को लेकर इंस्टा पोस्ट शेयर की है.
इस गाने के हिट होने का क्रेडिट नेहा कक्कड़ और यरियां फेम एक्टर हिमांशू संग अफेयर की चर्चाओं को भी ज्यादा है. पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर दोनों के वीडियोज और तस्वीरों में करिबियों ने सुर्खियां बंटोरी थीं. दोनों की डेटिंग की खबरें इस कदर छाईं कि एक्टर हिमांशू को मीडिया को ये सफाई तक देनी पड़ी कि वे महज बेहद अच्छे दोस्त हैं. हिमांशू ने कहा था कि वह उस वक्त से नेहा को जानते हैं जब उन्होंने अपनी फिल्म यारियां के गाने ‘ब्लू है पानी पानी’ को शूट किया था.
देखें नेहा कक्कड़ और हिमांशू कोहली स्टारर सॉन्ग ‘ओह हमसफर’…