बॉलीवुड के सुपरस्टार्स धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल तखतानी मैटर्निटी लीव के बाद काम पर लौट चुकी हैं। जल्द उनकी शॉर्ट फिल्म केकवॉक लोगों के बीच होगी। मगर उससे पहले उन्होंने रामायण की सीता के रूप में अपना फोटोशूट कराया है। एक्ट्रेस की इन लेटेस्ट तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
ईशा देओल ओडीशी डांसर हैं।उन्होंने अपनी मां हेमा मालिनी के साथ स्टेज परफॉर्मेंस भी दी है। मगर अब उन्होंने बैले ( नृत्य-नाटक) डेब्यू भी कर लिया है। हेमा मालिनी पिछले दो दशक से इस किरदार को निभाती आ रही हैं।
हेमा मालिनी ने 1980 के दौर में रामायण आधारित डांस बैले ट्रूप को लॉन्च किया था। इसके बाद उन्होंने मीरा, सावित्री, दुर्गा, महालक्ष्मी, राधा, कृष्णा और द्रौपदी की परफॉर्मेंसेज को भी प्रोड्यूज किया। 24 मार्च को मुंबई में राम नवमी के मौके पर बैले का प्रीमियर हुआ।
बता दें कि ईशा देओल जल्द फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं। वह राम कमल मुखर्जी की शॉर्ट फिल्म ‘केकवॉक’ से सात सालों बाद वापसी करेंगी। फिल्म में वह शेफ का किरदार निभाती दिखेंगी। ईशा देओल ने साल 2002 में फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। इसके अलावा वह फिल्म ‘क्या दिल ने कहा’, ‘कुछ तो है’, ‘एलओसी कार्गिल’, ‘युवा’, ‘धूम’, ‘काल’, ‘नो एंट्री’, ‘डार्लिंग’, ‘कैश’, ‘टेल मी ओ खुदा’ में भी नजर आ चुकी हैं। ईशा देओल ने तमिल फिल्म ‘आयुथा एजुथु’ में भी काम किया है।
क्लासिकल डांसर ईशा देओल ने 12 फरवरी 2012 को बिजनेसमैन भरत तखतानी से शादी की थी। 20 अक्टूबर, 2017 को उन्होंने बेटी को जन्म दिया। उनकी बेटी का नाम राध्या है। ईशा देओल ने कहा कि बेटी की परवरिश उनकी पहली प्राथमिकता है
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal