एक अप्रैल को उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया में एक साथ दो चीजें हुईं. एक तरफ दक्षिण कोरिया ने अमेरिका के साथ मिलकर साझा सैन्य अभ्यास शुरू किया तो वहीं ठीक उसी वक्त उत्तर कोरिया के तानाशाह मार्शल किम जोंग उन अपनी फितरत के उलट दक्षिण कोरियाई कलाकारों की धुन पर ताली बजाते दिखे. किम के सत्ता संभालने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब उत्तर कोरिया में दक्षिण कोरिया के कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया और जिसे आम लोगों के साथ खुद किम जोंग ने उन ने भी देखा.
उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच रिश्ते होंगे बेहतर
1 अप्रैल 2018 को दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच सालाना सैन्य अभ्यास फोल ईगल शुरू हो गया. अभ्यास में दोनों मुल्कों के तीन लाख सैनिक शामिल हुए हैं. इधर दोनों देशों के बीच अभ्यास चल रहा था. उधर, उसी दिन यानी 1 अप्रैल 2018 को उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में तानाशाह मार्शल किम जोंग उन एक म्यूजिक कंसर्ट के दौरान दक्षिण कोरियाई कलाकारों के लिए तालियां बजा रहे थे. उनके साथ फोटो खिंचवा रहे थे. दो अलग-अलग तस्वीरें सामने थीं. और ये तस्वीरें बता रही थी कि दुश्मनी के लंबे दौर के बाद उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच अब रिश्ते बेहतर होने लगे हैं.
पूरे माह चलेगा युद्धाभ्यास
हालांकि अब से पहले जब-जब अमेरिका और दक्षिण कोरिया साझा सैन्य अभ्यास करते हमेशा उत्तर कोरिया उसका विरोध करता. विरोध इस बार भी हुआ. मगर उस तरह से नहीं. हम आपको बता दें कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया हर साल साझा सैन्य अभ्यास यानी मिलिट्री ड्रिल करते हैं. इस मिलिट्री ड्रिल को फोल ईगल कहा जाता है. आम तौर पर हर साल ये ज्वाइंट मिलिट्री ड्रिल फरवरी के आखिरी हफ्ते य़े फिर मार्च के पहले हफ्ते में हुआ करता थी. मगर इस बार दक्षिण कोरिया में विंटर ओलंपिक गेम्स के चलते इसकी तारीख आगे बढ़ानी पड़ी. इतान ही नहीं अमूमन ये सैझा सैन्य अभ्यास दो महीने तक चलता था, मगर इस बार ये सिर्फ चार हफ्ते चलेगा.
पानी पर विमानों की लैंडिंग का अभ्यास
फोल ईगल नाम के इस अभ्यास के पहले चरण में अमेरिका के 11,500 और दक्षिण कोरिया के दो लाख 90 हजार सैनिक हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि इस बार अमेरिका के विमानवाहक पोत या परमाणु ईंधन से संचालित पनडुब्बी अभ्यास में हिस्सा नहीं रही हैं. पर दोनों ही देशों का कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी युद्धाभ्यास के दांव-पेच और हमले में किसी तरह की कमी नहीं होगी. साझा सैन्य अभ्यास के तहत आठ अप्रैल को दोनों देशों की नौसेनाएं पानी और जमीन पर उतरने में सक्षम विमानों की लैंडिंग का भी अभ्यास करेंगी.
दक्षिण कोरियाई म्यूजिकल बैंड से खुश हुआ किम
इत्तेफाक से जिस दिन ज्वाइंट मिलिट्री ड्रिल की शुरूआत हुई, उसी दिन उत्तर कोरिया के तानाशाह मार्शल किम जोंग उनप्योंगयांग में दक्षिण कोरियाई म्यूजिकल बैंड के पॉप के कलाकारों के प्रदर्शन पर तालियां बजाते और मुस्कुराते दिखे. दौरान किम की पत्नी री सोल-जू भी खास अंदाज में दिखीं. किम की पत्नी खुद भी गायिका रह चुकी हैं. समारोह में किम की बहन किम यो जोंग भी शामिल हुईं. किम और उनके परिवार के अलावा उत्तर कोरिया के सैकड़ों नागरिकों ने भी दक्षिण कोरियाई पॉप कलाकारों का प्रदर्शन देखा.
उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच होगी शिखर वार्ता
हालांकि उत्तर कोरिया का तानाशाही शासन अपने देश के नागरिकों को दक्षिण कोरियाई पॉप संस्कृति से हमेशा दूर रखने की कोशिश करता रहा है. ऐसे में दक्षिण कोरियाई पॉप कलाकारों के प्रदर्शन में किम का शामिल होना और फिर तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाना सभी को हैरान कर रहा है. दक्षिण कोरिया कलकारों का 120 सदस्यीय समूह उत्तर कोरिया के दौरे पर है. जिनमें डांसर, टेक्नीशियन के साथ-साथ मार्शल आर्ट के कलाकार भी हैं. दक्षिण कोरियाई कलाकारों का उत्तर कोरिया का दौरा ऐसे वक्त में हुआ है, जबकि उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के नेता इसी महीने मिलने वाले हैं. दोनों देशों के बीच 27 अप्रैल को शिखर वार्ता होनी है.