फिल्म ब्लैकमेल से बॉलीवुड डीवा उर्मिला मातोंडकर सिल्वर स्क्रीन पर सालों बाद वापसी कर रही हैं. मूवी में वे बेवफी ब्यूटी सॉन्ग पर थिरकती नजर आ रही हैं. यह सॉन्ग रिलीज हो गया है.
गाने में उर्मिला काफी एक्सप्रेसिव नजर आ रही हैं. हालांकि वे हल्के फुल्के स्टेप्स पर डांस करती दिख रही हैं. इतने सालों बाद रुपहले पर्दे पर उर्मिला को देखना फैंस के लिए ट्रीट की तरह है. गाने में म्यूजिक 90 के दशक की याद दिलाता है. लिरिक्स में बीवी की बेवफाई और चीटिंग को बयां किया गया है. एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं.
शादी के लिए पत्नी के इस्लाम कबूलने पर बोले शोएब- फर्क नहीं पड़ता
एक्ट्रेस अपने जबरदस्त डांस मूव्स के लिए मशहूर हैं. अपने दौर में उन्होंने कई बेहतरीन डांस सॉन्ग किए हैं. बेवफा ब्यूटी सॉन्ग को पावनी पांडे ने गाया है और अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है. इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं.