पहली बार ब्राइड्स टुडे मैगजीन पर छोटी बहन साथ इस लुक में नजर कटरीना कैफ...

पहली बार ब्राइड्स टुडे मैगजीन पर छोटी बहन साथ इस लुक में नजर कटरीना कैफ…

कटरीना कैफ पहली बार किसी मैगजीन कवर पर अपनी मॉडल-एक्ट्रेस बहन इसाबेल कैफ के साथ नजर आ रही हैं. कटरीना पहली बार ब्राइड्स टुडे मैगजीन पर छोटी बहन इसाबेल के साथ ब्राइडल लुक में नजर आ रही हैं.पहली बार ब्राइड्स टुडे मैगजीन पर छोटी बहन साथ इस लुक में नजर कटरीना कैफ...कटरीना और इसाबेल दोनों ने अपने इंस्टा अकांउट पर फैन्स के साथ इस कवर पेज अपीयरेंस को शेयर किया है. कटरीना ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है-दीदी…. मेरी 8वीं बहन नूपुर मेहता द्वारा स्टाइल किया गया.’कटरीना और इसाबेल के इस शूट के लिए फैन्स की तारीफों से कमेंट बॉक्स गुलजार हो चुका है. कई फैन्स इसाबेल को कटरीना की कॉपी बता रहे हैं.

बता दें कटरीना ने ये शूट मैगजीन के अप्रैल अंक के लिए करवाया है. इस मैगजीन शूट में कटरीना और इसाबेल जाने माने डिजाइनर तरुण तहिलियानी के डिजाइन किए हुए आउटफिट में नजर आ रही हैं. सीक्वेंस ब्लाउस के साथ हाई वेस्ट फ्लोरल गोल्डन स्कर्ट में कैफ सिस्टर्स का अंदाज शानदार है. इस ड्रेस के साथ न्यूड मेकअप और जड़ाऊ ज्वैलरी में कटरीना और इसाबेल रॉयल ब्राइड की परफेक्ट मिसाल नजर आ रही हैं. 

पिछले दिनों ही इसाबेल को लेकर ये खबरें छाई रहीं कि वह जल्द ही अपनी बहन कटरीना कैफ के नक्शेकदम पर चलते हुए बॉलीवुड में पांव जमाने की तैयारी में हैं. ये भी रिपोर्ट्स आईं कि इसाबेल टाइम टू डांस नामक फिल्म में काम करती नजर आएंगी. फिल्म में उनके अपोजिट सूरज पंचोली काम करेंगे. चर्चा है कि इसाबेल अपनी इस डेब्यू फिल्म की तैयारी में जुट भी गई हैं. कहा जा रहा है कि इनदिनों वह अपने को-स्टार सूरज पंचोली के साथ डांस प्रेक्टिस में व्यस्त हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com