तीन दिवसीय दौरे पर जापान गईं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बृहस्पतिवार को जापानी समकक्ष टारो कोनो से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत की। इस दौरान स्वराज ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई जानी चाहिए और आतंक के सुरक्षित पनाहगाहों को खत्म करने की जरूरत है। विदेश मंत्री के तौर पर पहली बार जापान की यात्रा पर गईं स्वराज ने नौवें भारत-जापान सामरिक वार्ता में जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे के सितंबर में हुए भारत दौरे के बाद की आपसी प्रगति की समीक्षा की। स्वराज ने कहा कि दोनों देश जापानी विदेशी विकास सहायता के तहत हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु व महाराष्ट्र में चार नए प्रोजेक्ट पर भी आपस में बात की।
उन्होंने कहा, भारतीय पेशेवरों के तकनीकी इंटर्न ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत जापान में काम करने पर भी बात की गई। स्मार्ट सिटी, डिजिटल इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया जैसे कई प्रमुख कदमों ने जापान के उद्यमियों का निवेश के नए अवसरों के लिए स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि भारत और जापान हाई स्पीड रेल, सूचना और संचार तकनीक, नवाचार, अंतरिक्ष विज्ञान और स्वास्थ्य जैसे अनेक क्षेत्रों में मिलकर काम कर रहे हैं। तीन दिन की यात्रा में स्वराज शुक्रवार को जापानी प्रधानमंत्री से मिलेंगी व यहां के विवेकानंद संस्कृति केंद्र में भारतीयों को संबोधित करेंगी।