Tata Sky का बंपर ऑफर, अब 75 रुपये में मिलेंगी इतनी सारी सर्विस

Tata Sky का बंपर ऑफर, अब 75 रुपये में मिलेंगी इतनी सारी सर्विस

डीटीएच और ओटीटी में भारत की अग्रणी टाटा स्काई ने महज 75 रुपये प्रति माह के शुल्क पर बेहतर कंटेंट प्रदान करने की पेशकश की है. इसके लिए उपभोक्ताओं को कोई अतिरिक्त इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता भी नहीं होगी. कंपनी का कहना है कि टाटा स्काई वर्ल्ड स्क्रीन सभी ग्राहकों के लिए किफायती दर पर उलब्ध है. यह कंटेंट न केवल लार्ज स्क्रीन पर उपलब्ध होगा बल्कि उपभोक्ताओं के मोबाइल या लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर भी देखने को मिलेगा.Tata Sky का बंपर ऑफर, अब 75 रुपये में मिलेंगी इतनी सारी सर्विस

विज्ञापन-मुक्त 650 घंटों के कंटेट की पेशकश
स्काई के चीफ कंटेंट ऑफिसर अरुण उन्नी ने कहा, ‘टाटा स्काई वर्ल्ड स्क्रीन की लॉन्चिंग के साथ हम सिनेमा और टेलीविजन के शौकीनों के लिए न सिर्फ हॉलीवुड बल्कि दुनिया भर से गेट्र स्टोरीज के विज्ञापन-मुक्त 650 घंटों की पेशकश कर रहे हैं. हमारी सूची में दुनिया में सबसे लोकप्रिय और समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्में और टीवी शो शामिल हैं, इनमें से कई को भारत में पहले कभी टीवी पर नहीं देखा गया है.’

24 घंटे की होगी सर्विस
उन्होंने कहा कि पहली बार डीटीएच प्लेटफॉर्म एक विज्ञापन-मुक्त सेवा प्रदान करेगा जहां उपभोक्ता दुनिया भर की चुनिंदा सीरीज और फिल्में देख सकते हैं. यह 24 घंटे चलेगा और ज्यादातर शो ऐसे होंगे जो पहले कभी भारत में टीवी पर उपलब्ध नहीं हुए. यह सामग्री एसटीबी, टाटा स्काई मोबाइल एप और टाटा स्काई के वेब एप के माध्यम से ग्राहक अपने टीवी सेट पर देख सकेंगे. कंपनी की इस पहल को उस खबर का असर माना जा रहा है जिसमें यह कहा जा रहा था कि आप मोबाइल पोर्टेबिलिटी के बाद केबल सर्विस को भी पोर्ट करा सकेंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com