‘काउंटी में विदेशी सितारों पर लगे प्रतिबंध’

इंग्लैंड के लिए 90 टेस्ट मैचों में 325 विकेट लेने वाले इस 6 फुट 6 इंच लंबे गेंदबाज ने कहा कि इंग्लैंड को सभी विदेशी खिलाड़ियों पर काउंटी में खेलने पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए. उन्होंने कहा , ‘मैं काउंटी क्रिकेट में विदेशी खिलाड़ियों के खेलने का समर्थक नहीं हूं. मुझे समझ नहीं आता कि हम उन्हें क्यों खिलाते हैं.’ कोहली के अलावा, चेतेश्वर पुजारा यॉर्कशायर और ईशांत शर्मा ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते दिखेंगे.

जुलाई से शुरू हो रहे भारत के इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट, 6 वनडे और 3 T20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 1 अगस्त से एजबेस्टन में खेला जाएगा.