#बड़ी खबर: सोना खरीदना हुआ महंगा, ज्वैलर्स की खरीदारी से उछले दाम

#बड़ी खबर: सोना खरीदना हुआ महंगा, ज्वैलर्स की खरीदारी से उछले दाम

गुरुवार के कारोबार में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के दाम 150 रुपए उछलकर 31,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गए। सोने की कीमत में उछाल की वजह सकारात्मक वैश्विक संकेत और नवरात्र के सीजन में मांग पूरा करने के लिए स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से की गई तेज खरीदारी को माना जा रहा है।#बड़ी खबर: सोना खरीदना हुआ महंगा, ज्वैलर्स की खरीदारी से उछले दामवहीं चांदी ने भी सोने की ही तरह तेजी का रुख दिखाया। आज चांदी के दाम 500 रुपए उछलकर 39,500 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गए। चांदी की कीमतों में इस उछाल की वजह औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान को माना जा रहा है।

वहीं व्यापारियों का मानना है कि मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण सोने को बूस्ट मिला है। जहां अमेरिकी फेड रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में किए गए इजाफे के बाद सोने ने कमजोर डॉलर का फायदा उठाया। फेड रिजर्व की ओर से इस साल दो और बार ब्याज दरों में इजाफे का अनुमान लगाया गया है, इसने भी सोने की कीमतों को समर्थन दिया है। 

वहीं वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1.60 फीसद की तेजी के साथ 1,331.80 औस प्रति डॉलर और चांदी 2.35 फीसद के उछाल के साथ 16.55 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुई है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 150 रुपए के उछाल के साथ 31,500 और 31,350 के स्तर पर रहा है। सोने में बीते दिन 40 रुपए की गिरावट देखने को मिली थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com