बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी 21 मार्च को 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इसी बीच उनके जन्मदिन का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को यशराज टैलेंट ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह बर्थडे केक को काटने से मना कर रही हैं। आगे की स्लाइड में जानें आखिर ऐसी क्या वजह है जो रानी केक काटने के लिए मान ही नहीं रही हैं।
दरअसल यह वीडियो दुबई का है, जहां रानी अपनी बेटी आदिरा चोपड़ा के साथ फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में गई हुई थीं। यहां एक प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान टीम ने रानी के सामने लाइट पिंक कलर का बहुत खूबसूरत केक पेश किया। गुलाब की पत्तियों से सजे इस केक पर गोल्डन रंग का खूबसूरत क्राउन भी बना हुआ था।
रानी को यह केक इतना पसंद आया कि वह इसे काटने के लिए तैयार ही नहीं हो रही थीं, हालांकि टीम के जोर देने पर रानी ने खुद को जन्मदिन की बधाई दी और फिर केक काटा। वीडियो में आगे रानी बता रही हैं कि वह केक काटने में माहिर हैं, क्योंकि वह खुद केक बनाना पसंद करती हैं।
बता दें, आदित्य चोपड़ा से शादी और फिर बेटी आदिरा चोपड़ा की परवरिश में बिजी होने की वजह से रानी ने फिल्मों से दूरी बना ली थीं। 4 साल के ब्रेक के बाद अब रानी फिल्म ‘हिचकी’ से पर्दे पर कमबैक कर रही हैं। उनकी यह फिल्म इसी हफ्ते शुक्रवार (23 मार्च) को रिलीज होगी। इन दिनों वह ‘हिचकी’ के प्रमोशन में जुटी हुई हैं।