मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक चढ़ा है।
मिडकैप शेयरों में सेंट्रल बैंक, आईडीबीआई, बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक, ओबेरॉय रियल्टी, इंडियन बैंक, वक्रांगी, हडको, अडानी पावर, यूनियन बैंक, टोरेंट पावर, गोदरेज एग्रो, एनएससी इंडिया, सेल, फ्यूचर रिटेल 1.71-4.34 फीसदी तक बढ़े हैं।
रुपया 4 पैसे की कमजोरी के साथ खुला
यूएस फेडरल रिजर्व की बैठक के फैसले के पहले रुपए में कमजोरी का सिलसिला जारी है। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की गिरावट के साथ 65.23 के स्तर पर खुला।